हेलो दोस्तों,
- क्या आप जानते हैं के youtube पर आप अपनी विडियो upload करके Online Earning कर सकते हैं ?
- क्या आपको पता है के आपके भीतर अगर कोई प्रतिभा / Talent है तो आप यू-ट्यूब के जरिये उसे world famous हैं ?
- क्या आपको पता है यू-ट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें आप अपना career बना सकते हैं ?
- क्या आपको पता है के यू-ट्यूब में video कैसे upload करते हैं ?
आप अगर वाकई में ये सारी चीजें जानना चाहते हैं तो आज मैं आपको वो सारी बातें बताऊँगा जिससे कि आप एक Successful Youtube Channel बना सकेंगे। Ek Successful Youtube Channel Kaise Banaye? और उससे Online Earning कैसे करें ये सारी बातें आपको Step-by-Step बताऊँगा। इसलिए पहले आपसे कुछ बात कहना चाहूँगा कि यू-ट्यूब जरिए आपका मकसद सिर्फ पैसा कमाना है तो आप आपके request है के आप इस फिल्ड में कदम नहीं रखे अथवा ये प्लेटफार्म आपके लिए नहीं है।
पैसा तो आप लाखों में कमायेंगे पर शुरुवाती दौर में आपकों Ground / base मजबूत बनाना होगा, यानी के आपको youtube के बारे में अच्छे से जानना होगा -
Youtube पूरी दुनिया का सबसे बडा Video Search Engine है, जिसमें करोड़ों लोग रोज विडियों देखते है, ये ही एकमात्र प्लेटफार्म है जहाँ से आप कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं और अगर आपमें वो क्षमता है तो दूसरों को सीखा सकते हैं।
YouTube for Beginners: How to Start a Channel and earn?आजकी मेरी ये पोस्ट उसके लिये है जो इसमें बिलकुल नये हैं, और मुझे ये पूरा यकीन है कि आप अगर इस पोस्ट को अन्त तक पढेंगें तो आपको Youtube Channel बनाने के साथ-साथ उसके बारे में बहुत सारी और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होंगी।
1) आपको बता दें कि Youtube Google का ही एक Product है इसलिए Channel बनाने से पहले आपको gmail की एक Email ID की जरूरत होगी और उम्मीद है कि ये मुझे सीखाने की जरूरत नहीं, के Gmail Account कैसे बनाया जाता है? क्योंकि Android Phone के इस युग में प्रत्येक के पास एक फोन है और एक Email ID.
2) Channel बनाने से पहले आपको Channel का एक नाम सोंच-समझ कर रखना होगा। आपका चैनल किस विषय में आधारित है ये आपका निजी फैसला होना चाहिए, क्योंकि आपके अन्दर किस कला का वास है आपसे बेहतर कोई नहीं जानता और मेरी भी यही राय है कि उसी के अनुसार ही अथवा उससे मिलता-जुलता ही नाम रखें। बहुत सारे लोग अलग-अलग रूची वाले channel बनाते हैं कोई Health tips, कोई Jokes की channel, कोई Technical se related channel, कोई Cooking से related channel इत्यादी बनाता है, इसका मतलब ये है के ये सारे लोग जो तरह-तरह के channels बनाते हैं वो उसमें माहिर होते हैं। तो आप अपने Channel का नाम अपने अनुसार अच्छे से सोंच-समझकर रखें। क्योंकि Youtube के Search Ranking के लिए ये बहुत मायने रखता है।
अब आपको करना ये है के सबसे पहले Youtube के Website पर जाना है और उसे अपने Gmail Account से Login करना है। उसके बाद आपको Right Side में अपने Icon में click करना है। Icon में क्लिक करते ही एक छोटा सा Popup खुलेगा जिसमें आपको एक छोटा Gear Icon दिखेगा जिसमें आपको क्लिक करना है।
Gear Icon में Click करते ही आपके सामने एक नया window खुलेगा (उपर दिये चित्र के जैसा)। उसमें आपको Create a new Channel पर Click करना है।
Create a new channel पर क्लिक करते ही एक नया window खुलेगा जहाँ आपको अपने चैनल का नाम fill करना होगा। आपको वहाँ दो Box दिखाई देंगे। उसमें आपके द्वारा सोचा गया नाम डालेंगे और Create Channel पर Click करेंगे।
अपना Channel का नाम भरकर जब आप Create Channel पर click करेंगे तो ऐसा (उप दिया गया) एक Window खुलेगा। अब आपका Channel Create हो चुका है। चूंकी मैनें यहाँ अपने Channel का नाम Technical Arham (र्सफ समझाने के लिए रखा गया नाम) रखा है आप देख रहे होंगे वो नाम भी उपर में आ रहा है। वहाँ आपका रखा हुआ नाम आ जायेगा। उसके बाद आपको Creator Studio पर Click करना है।
Creator Studio पर Click करते ही आपके Channel का Dashboard आपके सामने होगा। Dashboard वो एक स्थान होता है जहाँ आप अपने Channel के गतिविधियों की नजर रख सकते हैं। जहाँ से आप अपने विडियो के Views, Comment देख सकते हैं।
तो दोस्तों, उम्मीद है कि इसकी मदद से आप अपना Youtube Channel Create कर सकते हैं। पर इतना ही काफी नहीं, इसके बाद भी आपको बहुत कुछ सीखना पडेगा।
No comments:
Post a Comment