SEARCH THIS BLOG

सिर्फ 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ ट्रिपल रियर कैमरे वाला Infinix Smart 3 Plus


 टेक कंपनी इनफिनिक्स ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपना सस्ता स्मार्टफोन इनफिनिक्स स्मार्ट 2 लॉन्च किया था जो 5,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। वहीं आज इसी सीरीज़ को और आगे बढ़ाते हुए कंपनी की ओर से एक और नया स्मार्टफोन Infinix Smart 3 Plus लॉन्च कर दिया गया है। शानदार लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस स्मार्टफोन को इनफिनिक्स द्वारा 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो आने वाली 30 अप्रैल से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

डिजाईन
Infinix Smart 3 Plus को कंपनी द्वारा ट्रेंड में चल रही वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर पेश किया गया है। यह फोन ग्लॉस यूनिबॉडी डिजाईन पर बनाया गया है। इनफिनिक्स स्मार्ट 3 प्लस बेजल ​लेस डिसप्ले पर बना है जिसके उपरी हिस्से में ‘यू’ शेप वाली छोटी सी नॉच दी गई है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो फोन के बैक पैनल पर बाई ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट दी गई है।

फोन के बैक पैनल पर बीच में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है ​तथा सेंसर के ठीक नीचे Infinix की ब्रांडिग है। फोन के नीचले पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ ही 3.5एमएम जैक भी मौजूद है। इसी तरह वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन फोन के दाएं पैनल पर दिया गया है। फोन के बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है।
स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Smart 3 Plus को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2.5डी ग्लास से प्रोटेक्टेड 1520 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.21-इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9.0 पाई पर पेश किया गया है जो एक्सओएस 5 पर आधारित है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए Infinix Smart 3 Plus में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो ए22 चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह रियर कैमरा सेटअप में दूसरा कैमरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का है तथा तीसरा सेंसर कंपनी ने लो लाईट सेंसर के रूप में दिया है। वहीं सेल्फी के लिए Smart 3 Plus एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Infinix Smart 3 Plus को कंपनी की ओर से 2जीबी रैम मैमोरी पर पेश ​किया गया है। यह फोन 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Infinix Smart 3 Plus में 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Adbox